Sirsa News सी.एम.के.नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा गर्भाश्य कैंसर जागरूकताअभियान के तहत महाविद्यालय के सभागार में एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमेंअमन एजुकेशन एवं वेल्फेयर फाऊंडेशन से श्री रमेश कुमार जी ने कैंसर के प्रति विस्तृतरूप से छात्राओं को जागरुक किया। इस पर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ रंजना ग्रोवर ने अपनेसम्बोधन में कहा कि कैंसर विश्व स्तर पर एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई हैं कहीं नाकहीं इसका कारण लापरवाही, स्वास्थ्य का सही से ध्यान ना रखना, प्लास्टिक का प्रचुर मात्रामें प्रयोग कुंठित जीवन शैली इत्यादि बहुत से कारण हैं जिससे कैंसर जैसी बीमारियांसमाज में तेजी से फैल रही हैं जो कि बेहद चिन्ता का विषय हैं। मुख्य वक्ता केरूप में श्री रमेश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि अज्ञानतावश हम प्लास्टिक युक्त सेनिटरीपैड का उपयोग कर लेते हैं जो भविष्य में कैंसर का कारण बनता हैं इसलिए सदैवसूती पैड का उपयोग करना चाहिए क्यांेकि अन्य पैड में प्लास्टिक की लेयर होती हैं जोभविष्य में गर्भाश्य कैंसर का कारण बनता हैं। हमारा एन. जी. ओ. पूरे देश में जिम्मेदारी निभाते हुए गांव,शहर, स्कूल, कॉलेज इत्यादी में जा कर स्वास्थ्य और पर्यावरण सम्बन्धित जागरुक अभियानकार्यक्रम चलाता हैं जिससे राष्ट्र का भविष्य स्वास्थ्य और जागरुक हो सके हमप्लास्टिक का पुरजोर विरोध करते हैं जिससे कई भयंकर बीमारियों का जन्म हो रहाहैं। अभियान के दौरान श्री रमेश ने डेमों के रूप में प्रयोग करके दिखाया कि किसप्रकार प्लास्टिक युक्त पैड कैंसर का कारण बन जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के रेड क्रॉससोसायटी की संयोजिका डाॅ॰ मन्जु देवी एवं सदस्य डा॰ वीरबाला शर्मा, पंजाबी विभागकी प्रवक्ता, मनोविज्ञान विभाग की प्रवक्ता काजल व डाॅ॰ सरबन कम्बोज व डाॅ॰ नच्चतर सिंहउपस्थित रहें।
Sirsa News सी.एम.के. महाविद्यालय में गर्भाश्य कैंसर के प्रति छात्राओं को किया जागरूक
0 Comments