Dabwali News नामांकन प्रक्रिया में अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी: दीप्ति गर्ग,एसपी डबवाली
पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग, ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है। मतदान से पहले 5 सितंबर 2024 से नामांकन शुरू हो गये है, जो 12 सितंबर 2024 तक चलेगे । इसके उपरांत दिनांक 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच तथा नामांकन प्रक्रिया अनुसार 16 सितंबर को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए है। नामांकन प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय उप मंडल अधिकारी डबवाली एवं कालांवाली में दाखिल किए जायेगे। डबवाली व कालांवाली में बैरिकेडिंग जरिये पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि कार्यालय उप मण्डल अधिकारी के मुख्य गेट पर पुलिस सुरक्षा का प्रबंध किया गया है जहां सुरक्षा कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चेकिंग करने के बाद ही अंदर भेजा जाएगा। परिसर के अंदर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। सुरक्षा की मॉनिटरिंग पुलिस उप अधीक्षक रैंक के अधिकारी करेंगे। इसके साथ ही थानाध्यक्ष सहित पर्याप्त मात्रा पुलिस बल मौजूद रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल करवाने के दौरान इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी हिदायतों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जायेगी। नामांकन के दौरान वाहनों और व्यक्तियों की जो सीमा माननीय इलेक्शन कमीशन द्वारा तय की गई है उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा। ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए है जो समुचित पार्किंग व्यवस्था कर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाएगा और आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट करेगा।
इसके साथ ही रिटर्निंग अधिकारी -कार्यालय उप मंडल अधिकारी कालांवाली पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। नामांकन प्रक्रिया में अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Dabwali News विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम:दीप्ति गर्ग,एसपी डबवाली
0 Comments