हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट जारी की है, उसमें 3 नए चेहरे हैं। इस लिस्ट में 3 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार हारे थे।
9 सीटों में 4 टिकटें जाट और 2-2 OBC और पंजाबी उम्मीदवारों को मिली हैं। दूसरी लिस्ट में केवल 1 महिला है। 2 दलबदलुओं को टिकट दी है।
सबसे उम्रदराज परमवीर सिंह (69) हैं, जिन्हें फतेहाबाद के टोहाना से मैदान में उतारा है। वहीं, सबसे युवा वर्धन यादव (35) को गुरुग्राम की बादशाहपुर सीट से टिकट मिली है।
इस बार भिवानी की तोशाम सीट पर भाई-बहन का मुकाबला होगा। यहां से बीजेपी ने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दी है। वहीं कांग्रेस ने श्रुति चौधरी के चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है अनिरुद्ध चौधरी रणबीर महेंद्रा के बेटे हैं। रणबीर महेंद्रा हरियाणा के पूर्व सीएम बंसीलाल के बेटे हैं वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रह चुके हैं
Haryana News कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव परमवीर सबसे उम्रदराज
0 Comments