news-details
बड़ी खबर

HSSC : हरियाणा ग्रुप-D उम्मीदवारों की होगी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

Raman Deep Kharyana :-

विभागों से डाटा मांगा, HSSC करेगा सत्यापन; भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए फैसला


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-डी और कॉमन कैडर पदों के लिए चुने गए सभी उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने का फैसला किया है। यह कदम भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या मुकदमेबाजी से बचने के लिए उठाया जा रहा है। आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों से नव चयनित ग्रुप-डी कर्मचारियों की जरूरी जानकारी तुरंत देने का अनुरोध किया है।


मानव संसाधन विभाग द्वारा सभी विभागाध्यक्षों, मंडल आयुक्तों और उपायुक्त, पंचकूला से पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों में कार्यरत ग्रुप-डी (कॉमन कैडर) उम्मीदवारों का विवरण हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव को भेजें, ताकि बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके।


`साढ़े 13 हजार पदों की हुई थी भर्ती`


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 30 मई 2023 को 13536 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसमें 20 जून 2023 तक आवेदन करने की अंतिम डेट थी। अगस्त 2025 में भर्ती पूरी होने के उपरांत इन कर्मियों को कार्यालयों में ज्वाइन करवाया गया था।


चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक रूप से संबंधित मंडला आयुक्तों तथा उपायुक्त, पंचकूला के कार्यालयों में ज्वाइन करने के निर्देशों के नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। तत्पश्चात इन उम्मीदवारों के पोस्टिंग ऑर्डर एचकेसीएल पोर्टल के माध्यम से जारी किए गए थे।

HSSC : हरियाणा ग्रुप-D उम्मीदवारों की होगी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments