भविष्य निर्माण मे जुटे बच्चों की गलतियां माफकर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें
जाट भवन में लाइबे्ररी बनाने तथा पांच लाख रूपए के अनुदान की घोषणा
जाट सभा द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह आयोजित
रोहतक, 7 जुलाई : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं का आह्वïान करते हुए कहा कि वे अपने कर्म को परमात्मा के चरणों में समर्पित करते हुए आगे बढ़े।
शिक्षा मंत्री आज स्थानीय जाट भवन में जाट सभा रोहतक द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि प्रशासनिक सेवा में चयनित समाज के अभ्यर्थियों और अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भगवान ने हम सबको कर्म करने का माध्यम बनाया है और इसी भावना के अनुरूप हमें काम करना होगा।
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि नव चयनित युवा अनुभवी लोगों से समझे व सीखें और जिस उद्देश्य के लिए सेवा में आए हैं उसे पूरा करें।
उन्होंने कहा कि कर्म करते हुए अहंकार को दूर रखें और जनहित में अपना सहयोग देने का कार्य करें। महिपाल ढांडा ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों में किसी दूसरों से प्रतिस्पर्धा की भावना न पनपने दें।
प्रतिस्पर्धा जीवन के विकास में बाधा बन सकती है। उन्होंने अभिभावकों से अभी कहा कि अगर कोई बच्चा जाने अनजाने में गलतियां कर देता है तो उसे निरूत्साहित ना करें बल्कि उसके गलती के जख्मों पर मरहम लगाने का काम करें ताकि बच्चा प्रोत्साहित होते फिर से आगे बढऩे का काम कर सके।
उन्होंने जाट भवन में लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा की इसके अलावा पांच लाख की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।
अभिभावक अपने बच्चों में न पनपनें दें प्रतिस्पर्धा की भावना- शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
0 Comments