news-details
बड़ी खबर

फिर चला अवैध धर्मांतरण पर योगी सरकार का चाबुक

Raman Deep Kharyana :-

 50 हजार का इनामी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अरेस्ट


यूपी एटीएस गिरोह के मास्टरमाइंड के साथ उसके सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी किया अरेस्ट


हिंदू लड़कियों के इस्लाम अपनाने पर देता था लाखों रुपए, गैंग के सदस्यों ने 40 बार इस्लामिक देशों की कर चुके हैं यात्रा


गैंग के सदस्यों ने 40 से भी ज्यादा खाते खुलवाए थे, जिनमें लगभग 100 करोड़ रुपये की धनराशि का लेन देन हुआ


 विदेशी फण्डिंग से करोड़ों रुपये की संपत्ति शोरूम, बंगला, लग्जरी गाडिया ख़रीदने की शिकायत मिली थी


आरोपी छांगुर बाबा ने शिजर-ए-तैय्यबा नाम से एक पुस्तक छपवा रखी है, जिससे येइस्लाम धर्म का किया जाता था प्रचार-प्रसार


प्रेम जाल में फंसाकर कराता था धर्म परिवर्तन, धर्मांतरण से इंकार करने पर दी जाती थी फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी


लखनऊ, 5 जुलाई:* योगी सरकार द्वारा लगातार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस ने अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड और 50,000 रुपये के इनामी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस ने मास्टरमाइंड के साथ उसके साथी नीतू उर्फ नसरीन को भी अरेस्ट किया है। वहीं एटीएस द्वारा गिरोह के दो सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 


बलरामपुर में सक्रिय था गिरोह, 40 बार इस्लामिक देशों की कर चुके हैं यात्रा

एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि बलरामपुर के ग्राम मधपुर में पीर साहब, नसरीन, जमालुददीन, महबूब आदि के नाम से कई संदिग्ध व्यक्तियों के रहने, विदेशी फण्डिंग से एक साल के अंदर करोड़ों रुपये की संपत्ति, शोरूम, बंगला, लग्जरी गाडियां खरीदने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर मामले की जांच एटीएस की दी गयी। एटीएस की जांच में सामने आया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराता था। जांच के अनुसार, गिरोह के सदस्यों ने लगभग 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की थी। साथ ही, उन्होंने अपने नाम और फर्जी संस्थाओं के नाम से 40 से अधिक बैंक खाते खुलवाए थे, जिनमें लगभग 100 करोड़ का लेन-देन हुआ। ये फंड विदेशी स्रोतों से प्राप्त किए गए थे, जिनसे शोरूम, बंगले और लग्जरी गाड़ियों जैसी संपत्तियां खरीदी गईं। इस पर यूपी एटीएस ने बलरामपुर के ग्राम मधपुर गांव से जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके साथी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया गया। एटीएस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा खुद को पीर बाबा' और हज़रत बाबा जलालुद्दीन' के नाम से प्रचारित करता था। उसने 'शिजर-ए-तैय्यबा' नामक पुस्तक भी प्रकाशित की थी, जिसका उपयोग वह और उसके सदस्य इस्लाम धर्म के प्रचार-प्रसार और ब्रेनवाशिंग में किया जाता था। जमालुद्दीन की काफी समय से तलाश की जा रही थी। इस पर 50 हजार रुपये का इनामी भी घोषित था।


टारगेट पर थीं हिंदू लड़कियां, धर्म परिवर्तन के लिए तय थी दरें

एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि गिरोह की साजिशें बेहद खतरनाक थीं। हिंदू समाज की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर, झूठे नामों से शादी का झांसा देकर उनका ब्रेनवाश किया जाता था। उन्होंने बताया कि लखनऊ निवासी गुंजा गुप्ता को 'अबू अंसारी' नामक युवक ने 'अमित' बनकर फंसाया और छांगुर बाबा की दरगाह ले गया, जहां उसका नाम बदलकर ‘अलीना अंसारी’ कर दिया गया। इसके बदले उन्हें अच्छी ज़िन्दगी, पैसे और सुरक्षा का लालच दिया गया। गिरोह ने हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन के लिए बाकायदा दरें तय कर रखी थीं। *एटीएस की जांच में सामने आया कि ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख लड़कियों के लिए 15-16 लाख, पिछड़ी जातियों के लिए 10-12 लाख और अन्य जातियों के लिए 8-10 लाख तक की राशि निर्धारित थी।* यह धर्म परिवर्तन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि पूरी तरह से संगठित आर्थिक अपराध था। सिर्फ प्रेमजाल ही नहीं, बल्कि गरीब और असहाय लोगों को भी यह गिरोह निशाना बनाता था। यदि कोई धर्मांतरण से इनकार करता, तो उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती। इस कार्य में छांगुर बाबा के साथ महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, सगीर, कथित पत्रकार एमेन रिजवी और नीतू जैसे लोग शामिल थे। यूपी एटीएस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

फिर चला अवैध धर्मांतरण पर योगी सरकार का चाबुक

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments