ग्रोवर बोले, पौधारोपण से नई पीढ़ी पूर्वजों और संस्मरणों से भावनात्मक रूप से जुड़ी रहेगी
हर परिवार पौधों की स्वयं करेगा देखभाल
संगठन की आर्य समाज मंदिर शिवाजी कॉलोनी में हुई पहली बैठक, संगठन सदस्यों ने पूर्व मंत्री ग्रोवर को बनाया प्रधान, आचार्य जितेंद्र बने महासचिव, एडवोकेट अशोक पसरिजा बने कोषाध्यक्ष
रोहतक, 12 मई
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा सरकार में पूर्व सहकारिता मंत्री रहे श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने एक नई सामाजिक मुहिम शुरू की है। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने पितरों की याद में संगठन का निर्माण किया है, जो की नई पीढ़ी को पौधरोपण के लिए प्रेरित करेगा ताकि हर व्यक्ति अपने पूर्वजों से हमेशा जुड़ा रहे।
शिवाजी कॉलोनी स्थित आर्य समाज मंदिर में संगठन की पहली बैठक हुई, जिसमें संगठन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पूर्व मंत्री ग्रोवर को प्रधान बनाया, जबकि आचार्य जितेंद्र को महासचिव और एडवोकेट अशोक पसरिजा को संगठन का कोषाध्यक्ष चुना गया है।
पदाधिकारियों के चयन के बाद पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि संगठन के सदस्यों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए वार्ड अनुसार लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा।
संगठन के सभी सदस्यों ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि इस कार्य को हम सभी मिलकर अवश्य सार्थक करेंगे। इस मुहिम का उद्देश्य सामान्य जन को पूर्वजों की भावनाओं से जोड़कर पर्यावरण की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
साथ ही बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से संगठन के कार्य को बढ़ाने के लिए सुझाव भी लिए और अतिशीघ्र इस कार्य को कार्यान्वित करने का आश्वासन सभी ने अपने वार्ड की जिम्मेदारी लेकर किया।
पितरों की याद में रोहतक को बनाएंगे हरा भरा : मनीष ग्रोवर
* * * Claim Free iPhone 16: https://ramjankidhamay dk1qhp , May 15, 2025
qgnuyc