26 अक्टूबर को भिवानी रोड पर स्थित दि रेडिऐंट गार्डन में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा कार्यक्रम
समहामण्डलेश्वर स्वामी राघवेन्द्र भारती जी, एल.पी.एस. बोसार्ड के एम.डी. राजेश जैन, बाबा सुखा शाह ने पत्रकारों को दी जानकारी
रोहतक: टिकाना संत् बाबा सांवल शाह, रोहतक के द्वारा आयोजित सलाना यज्ञ समागण एवं भण्डारा के उपलक्ष्य में एक प्रैस कांफ्रैस का आयोजन किया गया। प्रैस कांफ्रैस को समहामण्डलेश्वर स्वामी राघवेन्द्र भारती जी, एल.पी.एस. बोसार्ड के एम.डी. राजेश जैन, बाबा सुखा शाह ने संबोधित करते हुए बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत महापुरुषों की याद में वार्षिक सम्मेलन एवं भण्डारा टिकाना संत बाबा सांवल शाह महाराज जी के आर्शीवाद से रविवार 26 अक्टूबर को भिवानी रोड पर स्थित दि रेडिऐंट गार्डन में बड़ी धूमधाम से होने जा रहा है। उन्हांेने बताया की प्रातः 10 बजे सतसंग प्रांरभ, दोपहर 1 बजे सतसंग उपरांत विशाल भण्डारा लगाया जायेगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध संगीतकार हेमन्त बृजवासी अपने कालाकारों के साथ भगवान का गुणगाण करेंगे। इस कार्यक्रम में साधू संत जलंधर, कलानौर, रोहतक, दिल्ली, हरिद्वार, कुरुक्षेत्र, पानीपत से सभी संत एवं शहरों के गणमान्य व्यक्ति, केन्द्र सरकार एवं हरियाणा से विशेष रूप से नेतागण कार्यक्रम में पधार रहे हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण भी सम्मेलन में भाग लेंगे। समारोह को लेकर तैयारियां जारी है। हैंगर टैंट लगाए जा रहे है जिसमें एयर कंडिशनर भी लगाये जायेंगे।
कार्यक्रम में श्री श्री 1008 आचार्य महामण्लेश्वर निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज, निरंजनीय अखाड़ा हरिद्वार के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वामी रविन्द्रपुरी जी महाराज,महन्त बाबा मदन शाह जी महाराज, कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश जैन, सेवादार बाबा गौरव शाह जी महाराज, स्वामी शंकरानंद जी महाराज पधारेंगे। शहर में जगह जगह सम्मलेन को लेकर स्वागत गेट बनाये गये है और स्टेज पर गुलाब, चमेली व सफेद फूलों की पुष्प वर्षा की जायेगी। बड़ी एल.ई.डी. लगाई जायेगी।
इस अवसर पर नरेंद्र गहलावत, वीरेन्द्र चौहान , विजय विज , दीपक नागपाल , कालू हुरिया, कपिल खत्री , नवीन सचदेवा मौजूद रहे।
संत महापुरुषों की याद में वार्षिक सम्मेलन एवं भण्डारा कार्यक्रम
0 Comments