Haryana News: डिंगर माजरा गांव निवासी अनिल कुमार और सोमदत्त आपस में दोस्त हैं।
22 मई को दोनों गढ़ी मुल्तान रोड पर स्थित शराब के ठेके पर पहुंचे और वहां से शराब की एक बोतल लेकर ठेके के पास ही बैठकर पीने लगे।
आरोप है कि अनिल ने नशे में सोमदत्त के पिता को गाली दे दी। इससे सोमदत्त नाराज हो गया। उसने इसका विरोध किया, तो अनिल ने उस पर हमला कर दिया।
लकड़ी की फट्टी और ईंटें मारीं: इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने दोनों को छुड़ाने के बजाय उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि अनिल पहले 2 लकड़ी की फट्टियों से सोमदत्त की पिटाई करता है और बाद में भट्ठे पर पड़ी ईंटें उठाकर उस पर फेंकता है। इसके बाद वह वहां से फरार हो जाता है।
घर जाकर बोला- सोमदत्त को पीट आयाः अनिल ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को बताया कि उसने सोमदत्त को पीट दिया है और वह भट्ठे पर पड़ा हुआ है। इसके बाद अनिल के घरवालों ने सोमदत्त की पत्नी रानी को इस बारे में जानकारी दी। रानी अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पति को गंभीर हालत में घरौंडा के सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां से डॉक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया। यहां भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। अब उसका चंडीगढ़ PGI में इलाज चल रहा है।
23 मई को आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल घायल सोमदत्त की पत्नी रानी ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 23 मई की शाम करीब 4 बजे आरोपी अनिल को डिंगर माजरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। 24 मई को उसे करनाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर भी जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले से है जहां पिता को गाली देने पर झगड़ा हुआ
0 Comments