चंडीगढ़, 18 फरवरी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कैग रिपोर्ट में खनन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। 1 साल के भीतर अवैध खनन के चलते प्रदेश के राजस्व को 5000 करोड़ का घाटा हो चुका है। यानी भाजपा के पूरे कार्यकाल के दौरान सिर्फ अवैध खनन के चलते 50000 करोड़ की चपत लग चुकी है। इस मुद्दे को कांग्रेस आने वाले विधानसभा सत्र में जोर-जोर से उठाएगी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर लड़ेगी। बीजेपी ने शहरों की हालत खस्ताहाल कर दी है। सड़के पूरी तरह टूटी पड़ी है और सीवरेज व्यवस्था चरमराई हुई है। सफाई व्यवस्था नाम की कोई चीज नजर नहीं आती। इन मुद्दों को कांग्रेस चुनाव के दौरान जनता के बीच लेकर जाएगी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारतीयों को हथकड़ी और बेड़िया बांधकर भेजना पूरी तरह निंदनीय है। भारत सरकार को इसके विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए। जिस तरह हरियाणा की बीजेपी सरकार ने अमेरिका से लौटे हरियाणवियों को लाने के लिए कैदियों वाली गाड़ी भेजी, यह उनका अपमान है।
खनन घोटाले की वजह से प्रदेश के राजस्व को हुआ 50000 करोड़ का नुकसान- हुड्डा
📗 You have a transfer from unknown user. GET > ht z70912 , February 21, 2025
rj21t2