बठिंडा जिले में स्थित गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी के प्रदूषण के कारण डबवाली विधानसभा के दर्जन भर गांवों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खड़ी हो गई हैं
Karni KHaryana :- बुधवार को समस्याओं के समाधान के लिए जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में संबंधित गांवों के मौजिज लोग बठिंडा पहुंचे। डीसी जसप्रीत सिंह के कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें रिफाइनरी के डीजीएम चरणजीत सिंह मौजूद थे।
दिग्विजय चौटाला ने हालात बयां करते हुए कहा कि प्रदूषण का प्रभाव इतना है कि प्रभावित गांवों में लोग अपने बेटे-बेटियों की शादी करना पसंद नहीं करते हैं। लोगों को मानसिक परेशानियों के अलावा स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कैंसर पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां तक की गर्भपात हो रहे हैं। त्वचा, घबराहट, आंखों के रोग, रक्तचाप आदि अनेक समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। गांवों से पहुंचे लोगांे ने भी समस्याएं बताई। जजपा नेता ने कहा कि यहां उद्योग स्थापित होते हैं, वहां सीएसआर फंड से सामाजिक कार्य होने चाहिए। उन्होंने डीजीएम से सीधा सवाल पूछा कि इस दिशा मंे क्या कार्य हुए हैं।
दिग्विजय चौटाला ने सीधे तौर पर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए एम्स का सैटेलाइट सेंटर डबवाली एरिया मंे स्थापित होना चाहिए। डीसी बठिंडा ने कहा कि हरियाणा सरकार मांगों के संबंध मंे कोई प्रस्ताव देती है तो प्रस्ताव को रिफाइनरी प्रबंधन को दिया जाएगा। बता दें, प्रदूषण के कारण डबवाली विधानसभा क्षेत्र के गांव फुल्लो, चट्ठा, तिगड़ी, हस्सू, नौरंग, असीर, खोखर तथा देसूमलकाना आदि सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
डीसी सिरसा के जरिए जल्द प्रस्ताव डीसी बठिंडा को भेजेंगे। ताकि डबवाली में एम्स का सैटेलाइट सेंटर बन सकें। यह बहुत बड़ा प्रयास होगा। साथ ही रिफाइनरी प्रबंधन ने विश्वास दिलाया है कि वे छह से बढ़ाकर 15 गांवों को एडाप करके सामाजिक कार्य करेंगे। इस दिशा में निरंतर बैठक करके आगे बढ़ेंगे। समस्याओं का समाधान करेंगे।
-दिग्विजय चौटाला, प्रधान महासचिव, जजपा हरियाणा
बठिंडा जिले में स्थित गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी के प्रदूषण के कारण डबवाली विधानसभा के दर्जन भर गांवों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खड़ी हो गई हैं
0 Comments