यमुनानगर । कमलदीप गोयल पुलिस अधीक्षक, यमुनानगर ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जिला पुलिस को सूदखोरों से पीडित कई व्यक्तियों की शिकायतें मिल रही हैं।
अधिकतर शिकायतों में सूदखोरों द्वारा बहुत अधिक ब्याज वसूलकर लोगों को प्रताडित करने के आरोप हैं। देखने में आया है कि सूदखोर, जिस व्यक्ति को पैसे उधार देते हैं, उससे खाली चैक व स्टाम्प पेपर हस्ताक्षर करवाकर ले लेते हैं।
बाद में स्टाम्प पेपर पर झूठा बयाना एग्रीमेन्ट लिखवाकर, उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करके मोटा ब्याज वसूलते हैं।
पुलिस अधीक्षक, यमुनानगर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूदखोरों से पीडित व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि वे शिकायत लेकर उनके कार्यालय में मिलें, ताकि सूदखोरों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके और लोगों को प्रताडना से बचाया जा सके।
श्री कमल दीप गोयल, भा.पु.से. ने सूदखोरों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि उनके विरुद्ध इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने अधिक ब्याज वसूलकर लोगों को प्रताडित करने वाले सूदखोरों को दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
0 Comments