हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को निधन हो गया था। सिरसा जिले के डबवाली विधानसभा के गांव तेजाखेड़ा में उनके फार्म हाउस पर अंतिम संस्कार किया गया था। चौटाला के निधन के उपरांत देशभर से गणमान्य लोग और राजनीतिज्ञ शोक जताने के लिए तेजाखेड़ा फार्म हाऊस पहुंच रहे हैं।
आज बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त, गुजरात के राज्यपाल आचार्ज देवव्रत तेजाखेड़ा पहुंचेंगे। इनके अलावा कई विधायक, पूर्व विधायक और मंत्री शोक जताने के लिए पहुंच सकते हैं। आज सुबह राधा स्वामी दिनोद आश्रम के संत मास्टर कंवर सिंह, बॉक्सर विजेंदर सिंह और भादरा के विधायक संजीव बेनीवाल शोक जताने पहुंचे। तेजाखेड़ा फार्म हाउस में इनेलो नेता अभय चौटाला, अजय चौटाला, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के उपरांत उनकी अस्थियों की कलश यात्रा निकाली जाएगी। 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी। 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे फतेहाबाद और 11 बजे हिसार यात्रा पहुंचेगी, जिसके प्रभारी उमेद लोहान रहेंगे।
इसके पश्चात 12.30 बजे भिवानी, डेढ़ बजे दादरी, ढाई बजे महेंद्रगढ़, नारनौल यात्रा पहुंचेगी, जहां जसबीर ढिल्लो और विजय पंचगामा को प्रभारी बनाया गया है। शाम साढ़े 4 बजे यात्रा रेवाड़ी पहुंचेगी। जहां पूर्व विधायक रणबीर मंदोला की अगुआई में यात्रा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम गुरुग्राम में होगा।
28 दिसंबर को सुबह 9 बजे गुरुग्राम में डॉ. राजपाल, साढ़े 10 बजे फरीदाबाद और साढ़े 11 बजे पलवल में देवेंद्र चौहान यात्रा की अगुआई करेंगे। 12.30 बजे यात्रा मेवात पहुंचेगी जहां रणबीर मंदोला और सुबान खान अगुआई करेंगे। ढाई बजे यात्रा झज्जर पहुंचेगी जहां कपूर राठी व जितेंद्र राठी अगुआई करेंगे।
पूर्व CM ओपी चौटाला के निधन पर शोक:बॉक्सर विजेंदर, भादरा के विधायक संजीव बैनीवाल पहुंचे, संजय दत भी पहुंच सकते हैं
🗒 Sending a transaction from user. Take > https:/ 4uh20h , December 29, 2024
saj4y5