सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इन्चार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई रेड
जांच के दौरान कई लोगों के आधार कार्ड, जॉब कार्ड व अन्य कागजात बरामद
हिसार, 1 सितंबर।
सीएम फ्लाइंग टीम ने सोमवार को हिसार जिले के गांव पुट्ठी सैमाण में सरवर पानू फोटोस्टेट एंड स्टेशनरी की दुकान पर रेड करके बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है।
इस दौरान टीम ने मौके से सरपंच की नकली मोहर, लेटर पैड, फर्जी हस्ताक्षरयुक्त कागजात, आधार कार्ड, जॉब कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद किए।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दुकान संचालक सरवर पानू ने दो अलग-अलग जन्मतिथि वाले आधार कार्ड बनवा रखे हैं और इन्हीं के सहारे अलग-अलग नाम से डबल पेंशन ले रहा है।
रेड का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ एसआई महेंद्र, ईएसआई बलवान, एएसआई बलवान व एचसी विजय मौजूद रहे।
अचानक हुई कार्रवाई से न केवल गांव में बल्कि अन्य सीएससी संचालकों में भी हड़कंप मच गया।
पुट्ठी सैमाण में सीएम फ्लाइंग की बड़ी रेड, सरपंच की फर्जी मोहर, लैटर पैड व डबल पेंशन घोटाला उजागर
0 Comments