मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, "भाजपा के नेतृत्व वाली भारत सरकार की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है।
एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा और दूसरी तरफ दुबई में हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलें, हम ऐसा सपने में भी कैसे सोच सकते हैं...
हमारी माताओं बहनों का जिन्होंने सिंदूर उजाड़ा उनके साथ न तो हमें सांस्कृतिक मंच साझा करना है, न राजनीतिक, न ही व्यवहारिक मंच और ना ही खेल का मंच साझा करना है।
हमने दो चिट्ठी लिखी है। पहली चिट्ठी खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को लिखी है और उनसे तत्काल प्रभाव से उनके इस्तीफे की मांग की है... और दूसरी चिट्ठी हमने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखी है...
जिनसे हमने BCCI को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का निवेदन किया है... हम अपने देश के खिलाड़ियों से भी अपील करेंगे कि वे भी इस मैच का बहिष्कार करें..."
दुबई मैच विवाद: शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने BJP सरकार पर साधा निशाना, खेल मंत्री के इस्तीफे और BCCI की बर्खास्तगी की मांग
0 Comments