Sirsa News समाजसेवा की दिशा में अग्रसर लायंस क्लब सिरसा सिटी ने सोमवार को नर सेवा नारायण सेवा की दिशा में प्रयोग करते हुए एक नई मिसाल कायम की है। क्लब की ओर से अब असहाय और गरीबों का पेट भरने के लिए शहर में भोजन आपके द्वार मुहिम का आगाज किया है। इसी कड़ी में डबवाली रोड लालबत्ती चौक स्थित सालासर धाम मंदिर के समक्ष फ्री फूड वैन को लांच किया। ये वैन समूचे शहर में भूखे रह रहे लोगों को भरपेट खाना खिलाने का काम करेगी। ये जानकारी देते हुए फ्री फूड वैन की मुहिम के सूत्रधार राजेश गनेरीवाला मिकैडो व क्लब के सचिव तरुण बंसल ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से जिले भर में समाज सेवा की दिशा में सार्थक प्रयास किए जाते हैं और इसी सिलसिले में अब उन्होंने लोगों को भरपेट भोजन देने के लिए फ्री फूड वैन मुहिम शुरू की है। उन्होंने कहा कि ये भोजन आपके द्वार के तहत ये वैन पूरे शहर में जाएगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की वैन सिरसा जिला व आसपास के क्षेत्रों में एकमात्र ही है जो लायंस क्लब सिरसा सिटी ने सिरसा में शुरू की है। वैन शुरू करने के दौरान सालासर धाम मंदिर के बाहर भंडारा भी लगाया गया जिसमें 1 हजार से अधिक लोगों से प्रसाद ग्रहण किया। मिकैडो व तरुण बंसल ने बताया कि आज का यह भंडारा क्लब के सदस्य अंकित जिंदल के जन्मदिन पर जिदंल टाइल्स की ओर से लगाया गया। पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर हरदीप सराकारिया ने क्लब के प्रयासों को सराहा और कहा कि ऐसे कार्यांे से दूसरी संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर क्लब के प्रधान वीरेंद्र रातुसरिया, संजीव गुप्ता, श्याम लाल चमडिया, नरेश गोयल, अरविंद रातुसरिया, सुमित चौधरी, अंकुश जिंदल, योगेश जैन, विपुल रस्तोगी, रुपेश बंसल, भारत बंसल, मयंक बंसल, जगमोहन गोयल, हेमंत सोनी, गौरव गर्ग, डा. महीप बंसल, पवन बंसल, राजेंद्र गनेरीवाला, दिनेश, रमेश मित्तल, सुमित चाचाण, सूरज बंसल, गौरव गोयल, राजकुमार बागला व संजय गांधी सहित क्लब के अनेक सदस्य, पदाधिकारियों व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
Sirsa News समाजसेवा की दिशा में अग्रसर लायंस क्लब सिरसा सिटी ने सोमवार को नर सेवा नारायण सेवा की दिशा में प्रयोग करते हुए एक नई मिसाल कायम की
0 Comments