महाग्राम योजना में जो कार्य किए जा रहे हैं वो बेहद घटिया स्तर के हैं: अदित्य
ढाणियों में बिजली देने का प्रावधान विधायक को मिलने वाली ग्रांट में किया जाए ताकि ढाणियों में आ रही बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए खर्च किया जा सके
चंडीगढ़, 25 अगस्त। विधानसभा में इनेलो के विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान डबवाली को जल्द से जल्द जिला बनाने की बात रखी।
उन्होंने कहा कि डबवाली को जिला बनाने के लिए सभी मापदंडों को पूरा करता है। इसके लिए हम एक रिप्रेजेंटेशन भी सरकार को दे चुके हैं।
वहीं चौटाला गांव को महाग्राम योजना के तहत लिया गया है। लेकिन महाग्राम योजना में जो कार्य किए जा रहे हैं वो बेहद घटिया स्तर के हैं। गावं की सारी गलियां उखाड़ दी गई हैं जिससे गांव वासियों को बेहद परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
इस्तेमाल किए जा रहे मैटेरियल के सैंपल भरवाने और उसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। तीसरा मुद्दा ओटू डैम की खुदाई न होने का उठाते हुए कहा कि ओटू डैम का निर्माण स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री रहते करवाया था। 2005 के बाद ओटू डैम की खुदाई नहीं की गई है जिसके कारण उसकी पानी जमा करने की क्षमता बहुत कम हो गई है।
इसलिए ओटू डैम की खुदाई जल्द से जल्द करवाई जाए ताकि खरीफ चैनलों द्वारा पानी गांवों और किसानों तक पहुंचाया जा सके। चौथा गंगा गांव में गुरु जंभेश्वर सेंटर के लिए सरकार ने 4 करोड़ 80 लाख रूपए मंजूर किए हुए हैं लेकिन आज तक उसका काम शुरू नहीं किया गया है।
पांचवां राजस्थान कैनाल पर पांच पुल बने हैं जो आज इतने क्षतिग्रस्त हो चुके हैं कि उनको सरकार द्वारा ही बोर्ड लगाकर खतरनाक घोषित किया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके उनकी मरम्मत नहीं की गई है। इसकी एक वीडियो भी मंत्री रणबीर गंगवा को भेजी हुई है।
ढाणियों में बिजली देने का प्रावधान विधायक को मिलने वाली ग्रांट में किया जाए ताकि ढाणियों में आ रही बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए खर्च किया जा सके।
डबवाली को जिला बनाने के लिए सभी मापदंडों को पूरा करता है, जल्द जिला बनाया जाए: अदित्य देवीलाल
0 Comments