हरियाणा IPS सुसाइड- चंडीगढ़ पुलिस ने IAS पत्नी को बुलाया, SIT मेंबर रोहतक पहुंचे, सरकार से केस डॉक्यूमेंट्स मांगे
हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में गठित चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) रविवार को रोहतक पहुंची। टीम ने जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार को लेटर भेजा गया है। साथ ही IPS की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार को लेटर भेजकर शव की पहचान के लिए आने को कहा है, ताकि जल्द पोस्टमॉर्टम कराया जा सके।
इस मामले में आज चंडीगढ़ में सेक्टर-20 स्थित गुरु रविदास गुरुद्वारे में महापंचायत हुई। इस दौरान पूर्व सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रमुख राजकुमार सैनी के बयान पर हंगामा हो गया। राजकुमार ने मंच से कहा कि महर्षि वाल्मीकि ब्राह्मण थे। इसके बाद महापंचायत में आए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
अंत में महापंचायत में सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। इसमें डीजीपी शत्रुजीत कपूर को हटाने और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया को गिरफ्तार करने की मांग की गई। यदि ऐसा नहीं हुआ प्रदर्शन उग्र किया जाएगा।
महापंचायत के बाद लोग हरियाणा के गवर्नर अशीम घोष को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने नहीं जाने दिया। इसके बाद गवर्नर खुद IAS अमनीत पी. कुमार से मिलने पहुंचे। उन्होंने 22 मिनट तक मुलाकात की। इनसे पहले हरियाणा CID के ADGP सौरभ सिंह भी आए।
छठे दिन भी पूरन कुमार के पोस्टमॉर्टम पर सहमति नहीं बना पाई। दिवंगत IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार की सेक्टर-11 स्थित आवास पर 2 सीनियर IAS अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। 7 अक्टूबर को सेक्टर-11 की ही कोठी में पूरन कुमार ने सुसाइड किया था।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का कहना है कि हम IPS पूरन कुमार के परिवार से लगातार मिल रहे हैं। परिवार के कहने पर ही रोहतक SP को हटाया। उसे ऑन रोड कर कहीं पोस्टिंग नहीं दी। आज शाम तक मामला सॉल्व हो सकता है।
वहीं, 31 मेंबरी कमेटी के सदस्य गुरमेल सिंह का कहना है कि परिवार ने साफ किया है कि हमें नौकरी का लालच देकर शांत नहीं करा सकते। सरकार शरारत करने की कोशिश कर रही है।
महापंचायत का 48 घंटे का अल्टीमेटम
🔍 🔷 New Transfer - 0.25 BTC from external sender gaeaor , October 13, 2025
bew1g6