एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट का एडिशनल डायरेक्टर लगाया
चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने एक लाख रुपए रिश्वत लेने की आरोपी लेडी HCS अधिकारी मीनाक्षी दहिया को बहाल कर दिया है। उन्हें सरकार की ओर से एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट का एडिशनल डायरेक्टर लगाया गया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से उनकी नियुक्ति के ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं।
मीनाक्षी दहिया के खिलाफ 29 मई 2024 को रिश्वत केस का खुलासा हुआ था। नाम आने के बाद मीनाक्षी दहिया करीब 5 महीने अंडरग्राउंड रहीं। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने भी केस की गंभीरता को देखते हुए HCS ऑफिसर मीनाक्षी दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद सितंबर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वह जमानत पर हैं।
एक लाख रुपए रिश्वत लेने की आरोपी लेडी HCS अधिकारी मीनाक्षी दहिया बहाल
0 Comments