समाधान शिविर के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ : एडीसी डा. विवेक भारती
Karni KHaryana :- समाधान शिविर में एडीसी डा. विवेक भारती ने सुनी आमजन की शिकायतें, संबंधित अधिकारियों को दिए जल्द समाधान के निर्देश
सिरसा, 25 जुलाई।
अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जो पात्र व्यक्ति परिवार पहचान पत्र में त्रुटि होने की वजह से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए थे, समाधान शिविर के माध्यम से उनकी त्रुटियों को कर उन्हें सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
एडीसी वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनने के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समाधान शिविर में आने वाले लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुने और उनका समयबद्ध तरीके से समाधान करें, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 39 समस्याओं दर्ज हुई, इनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया गया। अन्य के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।
समाधान शिविर के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ : एडीसी डा. विवेक भारती
0 Comments