उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों ने युवाओं को खेल अपनाने का दिया संदेश
राव नरबीर सिंह ने कहा, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल सबसे श्रेष्ठ माध्यम
गुरुग्राम, 31 अगस्त।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में नशामुक्ति के संदेश के साथ एक भव्य साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया।
यह यात्रा सुबह 7:30 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-38 से शुरू हुई, जिसमें खिलाड़ियों, युवाओं, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। साइकिल यात्रा का शुभारंभ हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया।
इस अवसर पर पटौदी की विधायक बिमला चौधरी तथा गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि और उपायुक्त डा. अजय कुमार उपस्थित रहे।
मेजर ध्यानचंद जयंती पर गुरुग्राम में नशा मुक्ति के संदेश के साथ निकली भव्य साइकिल यात्रा
0 Comments