लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करें तथा विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ो की धरपकड़ तेज की जाए--- पुलिस अधीक्षक
सिरसा..... पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी थाना प्रभारियो की बैठक लेकर ई-चालन व ई-साक्ष्य एप्प बारे विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि सभी थाना प्रभारी,जांच अधिकारी आधुनिक तकनीक से अपने आप को पूरी तरह से परिचित रखें । उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि किसी भी अभियोग का चालान अदालत में पेश करने से पहले सभी प्रकार के फार्म ई-चालन सीटीएल मॉड्यूल में पूरी तरह से भरना सुनिश्चित करें,ताकि अनुंसधानकर्ता को अदालत में चालान पेश करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह तकनीक पुलिस विभाग के लिए कारगर सिद्ध होगी और पुलिस विभाग के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता आएगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित मामलों को शीघ्र निपटाएं तथा जिन मामलों में वांछित भगोडो़ की गिरफ्तारी बकाया है,उन्हें महत्वपूर्ण सूराग जुटाकर शीघ्र गिरफ्तार करें । पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि थाना में आने वाले शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र न्याय दिलवाएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि मादक पदार्थ व शराब तस्करों, संपत्ति विरुद्ध अपराधियों तथा जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाएं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस अवसर पर कहा कि देश भर में लागू किए गए तीन नए कानूनों के तहत नए नियम बनाए गए हैं,जिसके तहत घटनास्थल का टाइम, वीडियोग्राफी बनाकर ई-साक्ष्य मोबाइल एप्प पर डाउनलोड करना सुनिश्चित करें, ताकि न्यायालय में चालान पेश करते समय जांच अधिकारी को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि तीन नए कानून के मध्य नजर अब न्यायालय में केस की सुनवाई के दौरान ई-साक्ष्य एप्प से की गई वीडियोग्राफी ही, न्यायालय में प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि थाने के रिकॉर्ड को पूरी तरह कंप्युटरिकृत एवं अपडेट रखें तथा उच्च अधिकारियों द्वारा मांगे गए जबाव सही समय पर भेजना सुनिश्चित करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय-समय पर सभी थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा होगी तथा काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी । बैठक में एएसपी उत्तम पहल, डीएसपी आदर्श दीप सिंह, डीएसपी संजीव बल्हारा तथा डीएसपी विकास कृष्णन सहित सभी थाना एवं चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी व जांच अधिकारी ई-चालान व ई-साक्ष्य एप बारे अपने आप को पूरी तरह परिचित रखें :- पुलिस अधीक्षक ,विक्रांत भूषण
0 Comments