जिम्मेदारी व निष्ठा के साथ करें जल निकासी के कार्य :- अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार
अतिरिक्त उपायुक्त तथा जिला परिषद व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा है कि जल निकासी से जुड़े सभी काम जिम्मेदारी व निष्ठा के साथ करने होंगे। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त लगातार फील्ड में कार्य करते हुए जल निकासी के कार्यों को सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने आज भी बरसात के बीच जल निकासी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों से इस बारे फीडबैक ली।
नरेंद्र कुमार ने कहा कि उपायुक्त सचिन गुप्ता के स्पष्ट निर्देश है कि जल निकासी के कार्यों में कोई भी लापरवाही या निष्क्रियता को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समय में जल निकासी का कार्य पूरा किया जाए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल निकासी के लिए अतिरिक्त पंप सेट की आवश्यकता पड़ी तो तुरंत उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
नरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर लाखन माजरा गुरुद्वारे के समीप जल निकासी का कार्य अपने सामने शुरू करवाया। उन्होंने महम उपमंडल के गांव भैणी महाराजपुर, भैणी भैरों व सैमाण आदि का दौरा करके जल निकासी के कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
बरसात के बीच एडीसी ने निकासी कार्यों का लिया जायजा
0 Comments