news-details
बड़ी खबर

Paytm UPI:Google Play नोटिफिकेशन से अफवाह फैली कि 31 अगस्त के बाद Paytm UPI बंद हो जाएगा.

Raman Deep Kharyana :-

 Paytm ने साफ किया कि सभी सामान्य UPI पेमेंट्स पहले की तरह चलते रहेंगे. जानिए किन चीजों के लिए UPI ID बदलनी होगी.


किन लोगों के लिए बदल रहा है नियम?

असल बदलाव सिर्फ उन लोगों के लिए है जो Recurring Payments (यानी हर महीने अपने आप कटने वाले पेमेंट्स) Paytm UPI से करते हैं. उदाहरण के लिए अगर कोई यूजर YouTube Premium या Google One स्टोरेज के लिए हर महीने ऑटो पेमेंट करता है और उसकी आईडी name@paytm है, तो अब इसे बदलकर name@pthdfc या name@ptsbi करना होगा. यह आईडी आपके लिंक्ड बैंक पर निर्भर करेगी।



यूजर्स क्या करें?


अगर आप Paytm से कोई ऑटोमेटिक सब्सक्रिप्शन पेमेंट कर रहे हैं, तो अपनी UPI ID अपडेट करें.


चाहें तो Google Pay या PhonePe जैसी अन्य UPI ऐप्स से भी सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर सकते हैं.


इसके अलावा आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भी Recurring Payments सेट कर सकते हैं.


Paytm UPI:Google Play नोटिफिकेशन से अफवाह फैली कि 31 अगस्त के बाद Paytm UPI बंद हो जाएगा.

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments