news-details
बड़ी खबर

हरियाणा-पंजाब नहरों में डिस्चार्ज अपडेट

Raman Deep Kharyana :-

सुबहे गुरुवार का ताजा हाल


हरियाणा और पंजाब के विभिन्न नहरों व हेडवर्क्स से पानी की निकासी (डिस्चार्ज) का ताजा ब्योरा सामने आया है। आंकड़ों के मुताबिक कई जगहों पर पानी का स्तर सामान्य बना हुआ है, जबकि कुछ स्थानों पर तेज निकासी दर्ज की गई है।


स्थान (Station/Area) पानी का डिस्चार्ज (क्यूसेक में)


Gulla 48,250

Khanouri 12,900

Chandpur 14,400

Sardulgarh 36,235

Ottu 23,000

Rajasthan की तरफ 20,500



हालात पर नजर


गुल्ला से सबसे अधिक 48,250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।


सरदूलगढ़ में भी पानी का बहाव तेज (36,235 क्यूसेक) है।


वहीं खानौरी, चांदपुर और ओट्टू में पानी की निकासी अपेक्षाकृत कम दर्ज की गई है।


राजस्थान की तरफ 20,500 क्यूसेक डिस्चार्ज किया गया है।


अधिकारियों का कहना है कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर डिस्चार्ज में बदलाव किया जाएगा।


हरियाणा-पंजाब नहरों में डिस्चार्ज अपडेट

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments