हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद की पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार कार्रवाई कर करते हुए दो अलग अलग क्षेत्रों से तीन लोगों को काबू किया। जिनके कब्जे से 9 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया है।
जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद प्रभारी ने बताया कि एंटी नारटोकिक्स सेल ऐलनाबाद पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में गश्त व चेकिंग के दौरान हनुमानगढ रोड़ ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान दो व्यक्तियों ने सामने पुलिस पार्टी को आता देखकर वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया, पुलिस ने शक के आधार पर दोनों व्यक्तियों को काबू किया।
उनकी तलाशी लेने पर 5 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए व्यक्तियों की पहचान बोहड़ सिंह निवासी वार्ड नंबर चार ऐलनाबाद व देवेंद्र सिंह निवासी गांव करीवाला जिला सिरसा के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य एक घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए नजदीक वेयर हाउस गोदाम ऐलनाबाद क्षेत्र से एक व्यक्ति को 4 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ काबू किया है।
सेल प्रभारी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की एक पुलिस टीम वेयर हाउस ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से एक व्यक्ति पैदल चल कर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 4 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ।
नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए व्यक्ति की पहचान लखबीर सिंह उर्फ लक्खा सिंह निवासी थैहड़ मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। तीनों युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर चूरा पोस्त तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिरसा में 3 नशा तस्करों को किया काबू:9 किलो चूरा पोस्त बरामद, पैदल ही देने जा रहा था सप्लाई
✏ Sending a gift from our company. Assure => https 8c0dac , December 29, 2024
9sbtc2