2002 बैच के अधिकारियों की प्रमोशन का केस हाईकोर्ट में चल रहा
हरियाणा के 27 HCS अफसरों में से 15 को IAS प्रमोट कर दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जबकि 12 अफसरों की प्रमोशन फाइल को होल्ड कर दिया गया।
2002 बैच के अफसरों के प्रमोशन का मामला पहले ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है। इस बैच के अफसरों के प्रमोशन को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक शिकायत की गई है।
ये HCS अधिकारी जो IAS बने हैं हरियाणा सरकार की ओर से 2002 और 2004 बैच के HCS अफसरों की फाइल प्रमोशन के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भेजी गई थी। UPSC ने इन 27 अफसरों में से विवेक पदम सिंह, मुनीश नागपाल, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खनगवाल, वीरेंद्र सिंह सहरावत, सत्येंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिंह, योगेश कुमार, वंदना दिसोदिया, जयदीप कुमार और संवर्तक सिंह खनगवाल को ही प्रमोट किया है।
इन अफसरों की होल्ड हुई प्रमोशन फाइल वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, कमलेश कुमार भादू, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सुशील कुमार, योगेश कुमार, डॉ. सुभिता ढाका, अनुराग ढालिया, नवीन कुमार आहूजा और डॉ.सरिता मलिक की प्रमोशन फाइल होल्ड हुई है।
हरियाणा के 15 HCS अफसर बने IAS:12 की फाइल होल्ड
📉 📊 Balance Update: 0.8 Bitcoin pending. Finaliz 4mw6lu , August 09, 2025
u6iiq0