मलेशिया में तेजी से फैलते इन्फ्लूएंजा संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। खासतौर से बच्चे संक्रमण का शिकार हो रहे हैं।
मलेशिया के शिक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि अब तक देशभर में 6,000 से ज्यादा छात्रों में इन्फ्लूएंजा के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण का प्रसार रोकने और बच्चों की सुरक्षा का ख्याल करते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। खासतौर से ज्यादा प्रभावित इलाकों में सख्ती से स्कूलों को बंद किया गया है। सरकार ने लोगों से साफ-सफाई रखने और एहतियात बरतने के लिए कहा है।
मलेशिया के शिक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मोहम्मद आजम अहमद ने सोमवार को अपने बयान में कहा, 'इन्फ्लूएंजा संक्रमण के फैलने का तरीका कोरोना वायरस से मिलता-जुलता है। हमें संक्रामक बीमारियों से निपटने का अनुभव है और इसका इस्तेमाल हम कर रहे हैं। हमने स्कूलों को कोविड के समय के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। छात्रों को फेस मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया है। साथ ही लोगों को जमा होने से मना किया गया है। हालांकि लॉकडाउन जैसी स्थिति से सरकार ने इनकार किया है।
मलेशिया में इन्फ्लूएंजा का कहर: तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, बच्चों पर सबसे ज्यादा असर
0 Comments