विधायक नरेश सेलवाल बनाम पूर्व मंत्री अनूप धानक
उकलाना हल्के में किसानों को 2 सप्ताह नहरी पानी दिलवाने के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल और भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अनूप धानक आमने-सामने आ गए हैं।
कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने विधानसभा की सब्जेक्ट कमेटी में यह मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि प्रदेश सरकार के अधिकारियों से उन्हें दो सप्ताह नहरी पानी देने का आश्वासन मिला है। इससे किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है। उन्होंने हांसवाला माइनर की लेवलिंग का मुद्दा भी उठाया।
वहीं भाजपा नेता अनूप धानक ने विधायक नरेश सेलवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "सेलवाल किसानों को गुमराह कर रहे हैं और केवल राजनीतिक भ्रम फैला रहे हैं।" उन्होंने विधायक नरेश सेलवाल को अपनी राजनीतिक समझ सही करने की नसीहत दी।
इस सियासी बयानबाज़ी से हल्के में राजनीतिक माहौल गरमा गया है, जबकि किसान असमंजस में हैं कि हक़ में कौन है और हकीकत क्या?
उकलाना में नहरी पानी को लेकर सियासी घमासान!
0 Comments