आगरा: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित के नाती और अप्रवासी भारतीय गोपाल किशन के परिवार की हवेली और जमीन का फर्जी बैनामा करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि चारसू गेट स्थित पैतृक हवेली की भूमि का कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से बैनामा करा कुछ हिस्से में निर्माण भी करा लिया है. जब गोपाल किशन दर और उनकी पत्नी आगरा आए तो पूरे प्रकरण की जानकारी डीसीपी सिटी सोनम कुमार को दी. डीसीपी सिटी ने प्रार्थना पत्र पर हरिपर्वत थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि, स्वीडन निवासी अप्रवासी भारतीय गोपाल किशन दर अपनी पत्नी प्रीता सिंह के साथ आगरा आए हैं. दंपती बीते दिनों पुलिस अफसरों से मिले और शिकायत दी. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके दादाजी अवतार किशन दर की पैतृक हवेली चारसू गेट में है. पुरानी हवेली के अलावा आसपास की तीन हजार वर्ग गज जमीन है. जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. हवेली में बरसों पुराने 14 किरायेदार रहते हैं. जिनकी तीसरी पीढ़ी हवेली में रह रही है. जो हमारे परिवार को ही किराए देते आ रहे हैं.
पैतृक हवेली और जमीन का नहीं हुआ बंटवारा: गोपाल किशन ने डीसीपी सिटी सोनम कुमार को बताया कि कृष्णा आश्रम चारसू गेट में पिता अवतार किशन दर और चाचा स्वरूप किशन दर के नाम करीब 6 हजार वर्ग गज पैतृक जमीन है. जमीन तीन हिस्सों में है. पिता अवतार सिंह की वे और बहन ज्योति दो संतानें हैं. जबकि, चाचा स्वरूप किशन के बेटे माधव किशन दर, हरि किशन दर व बेटी अपर्णा दर हैं. हमारी इस जमीन का अभी तक कोई बंटवारा नहीं हुआ है. न ही किसी ने अपनी जमीन किसी को बेची है.
दो पूर्व पार्षद को बैनामा : गोपाल किशन का आरोप है कि दो पूर्व पार्षदों ने इसमें से कुछ जमीन का बैनामा करा लिया है. ये बैनामा एक महिला ने किया है. जिसका नाम उषा दर है. उषा हमारे परिवार की सदस्य ही नहीं है. कूटरचित दस्तावेजों से बैनामा कराए गए हैं. जमीन कब्जाने में कई लोग शामिल हैं. इतना ही नहीं, आरोपियों ने जमीन के कुछ हिस्से में जबरन निर्माण कार्य कराने का काम कर रहे हैं. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर हरिपर्वत थाना पुलिस को मामले की जांच दी है.
नेहरू परिवार से है दर परिवार का रिश्ता: बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष रही हैं. उनकी तीन बेटियों में सबसे छोटी रीता दर थीं. रीता दर की शादी आगरा निवासी अवतार किशन दर से हुई थी. रीता दर के बेटे गोपाल किशन दर हैं.
पैतृक हवेली में रह रहे किरायेदार: गोपाल किशन ने पुलिस को बताया कि पैतृक हवेली और जमीनों पर लगभग 70 साल से 14 परिवार किराए पर रह रहे हैं. किराएदार परिवारों को भी भू-माफिया परेशान कर रहे हैं. जिससे किराएदार भाग जाएं.
नेहरू की बहन के परिवार की हवेली और जमीन का फर्जी बैनामा; स्वीडन से आकर मालिक ने शिकायत दर्ज कराई
0 Comments