मिठी सुरेरा, ऐलनाबाद | 08 अप्रैल 2025
चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मिठी सुरेरा ऐलनाबाद में आज एक दिवसीय एनएसएस कैंप और भारत विकास परिषद की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सज्जन कुमार के निर्देशानुसार एनएसएस प्रभारी प्रो. राजवीर के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारत विकास परिषद ऐलनाबाद के अध्यक्ष ईश कुमार मेहता रहे। उनके साथ राधा कृष्ण पटीर, ज्योति मेहता और सचिव राकेश ढूँढाड़ा वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. सज्जन कुमार एवं डॉ. सुगन सिंह द्वारा अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत करते हुए हुई।
प्राचार्य डॉ. सज्जन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "आंखें ईश्वर का सबसे सुंदर उपहार हैं। जब तक हमारी दृष्टि ठीक रहती है, तब तक हम इसके महत्व को नहीं समझते। ऐसे शिविर हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे।"
इस अवसर पर भारत विकास परिषद और महाविद्यालय के बीच एमओयू (सहयोग ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। जन संपर्क अधिकारी डॉ. जोगिंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस समझौते के तहत दोनों संस्थान विभिन्न संसाधनों का आपसी सहयोग से आदान-प्रदान करेंगे जिससे क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।
नेत्र जांच शिविर में डॉ. सुभाष सैनी द्वारा 130 से अधिक छात्रों, ग्रामीणों और अभिभावकों की आंखों की जांच की गई, दवाइयों का वितरण किया गया और जरूरतमंदों को चश्मे भी उपलब्ध कराए गए।
सायंकालीन सत्र में महाविद्यालय परिसर में प्लास्टिक मुक्त अभियान और स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस पूरे आयोजन में एनएसएस और रेडक्रॉस सोसाइटी के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन और प्रबंधन में सराहनीय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। आयोजन में महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस कैंप व निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
0 Comments