गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक के पास डेढ़ एकड़ बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी से बेचने के मामले में पुलिस ने 4 नायब तहसीलदार, एक पटवारी और HSVP कर्मचारियों समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। यह जमीन पूर्व उद्योगपति राकेश बत्रा ने कथित तौर पर कादीपुर तहसील स्टाफ के साथ मिलीभगत करके बेच दी।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा शहरी विकास परिषद (HSVP) ने इस जमीन का अधिग्रहण सेक्टर-37 के औद्योगिक क्षेत्र के विकास और बादशाहपुर नाले को चौड़ा करने के लिए किया हुआ था, यह मामला तब सामने आया जब रेवाड़ी के रहने वाले प्रवीण राव ने पिछले साल मई महीने में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत दी थी।
इस मामले में राकेश बत्रा, 4 नायब तहसीलदार सतीश कुमार, पारुष पहल, नेहा और अख्तर हुसैन समेत पटवारी सूरतमल तथा HSVP के पूर्व अधिकारी गुलशन कुमार को आरोपी बनाया गया है।
गुरुग्राम में जमीन बेचने पर 4 नायब तहसीलदार पर FIR:HSVP की जगह में काटे 22 प्लॉट; ACB से की थी शिकायत
0 Comments