झज्जर में आज (सोमवार को) कमिश्नर राजश्री सिंह ने सभी स्कूल संचालकों की बैठक कर हरियाणा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का सभी को पालन करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं कमिश्नर ने स्कूल बस के ड्राइवर और कंडक्टर की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बैठक के दौरान सोमवार को पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने संवाद भवन में हरियाणा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिले के सभी निजी स्कूल संचालकों के साथ एक मीटिंग की।
स्कूल बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। कमिश्नर ने कहा कि अपने स्कूल में प्रयोग की जाने वाले वाहनों में सरकार द्वारा जारी सभी कानूनों का पालन करें।
झज्जर पुलिस कमिश्नर राजश्री सिंह ने सभी स्कूल संचालकों को बुलाकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी
0 Comments