विभागीय अधिकारी समाधान शिविर में समस्याओं का सजगता व तत्परता से करें समाधान : नगराधीश पारस
Karni KHaryana :- नगराधीश पारस ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर में जिला के नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अधिकतर समस्याओंं का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को भेज कर जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में कुल 39 समस्याएं आई। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नगराधीश ने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में पहुंच रहे लोगों की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सरकार के निर्देशानुसार चल रहे समाधान शिविर में हर रोज सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाकर आमजन की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित कर उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य समस्याओं के समाधान पर केंद्रित है, ऐसे में विभागीय अधिकारी पूरी सजगता से समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में कारगर कदम उठा रहे हैं।
विभागीय अधिकारी समाधान शिविर में समस्याओं का सजगता व तत्परता से करें समाधान : नगराधीश पारस
0 Comments