हरियाणा के जींद जिले के उचाना उपमंडल के गांव खरकभूरा में एक नीम के पेड़ से पिछले 20 दिनों से पानी निकल रहा था। इसके बाद सोमवार को नीम के पेड़ से अचानक सफेद तरल पदार्थ निकलने लगा।
कुछ लोगों ने इसको दूध बताया तो वहीं कुछ लोगों ने इसे चख कर देखा। वहीं, कुछ लोग बर्तन लेकर सफेद तरल पदार्थ को घर ले जाने के लिए पहुंच गए। फिलहाल नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद तरल पदार्थ लोगों के बीच चर्चा का विषय है और लोग इसे आस्था से जोड़ रहे हैं।
वहीं, इसको लेकर जब जूलॉजी डिपॉर्टमेंट के सीआरएसयू डॉक्टर दीपक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पेड़ में यह बहुत ही सामान्य प्रक्रिया होती है। कई बार किसी रसायन का संपर्क मिलने से पेड़ में ऐसी प्रतिक्रिया होती है, जो पेड़ के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती।
इससे फंगल संक्रमण या अन्य रसायनिक प्रतिक्रिया होती हैं। पेड़ इससे अस्वस्थ महसूस करता है। इस प्रकार के तरल को निकाल कर पेड़ इस प्रकार के संक्रमण को निकालता है। यह प्रक्रिया कई सप्ताह तक भी चल जाती है। इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
हरियाणा के जींद में अचानक नीम के पेड़ से निकलने लगा 'दूध', चमत्कार देख बर्तन लेकर पहुंचे लोग
0 Comments