हरियाणा के गुरुग्राम जिले में हुए 7 साल के बच्चे आशीष के मर्डर का आरोपी सोमवार अलसुबह पकड़ा गया है। वह 16 साल का नाबालिग है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उसने पुलिस को बताया है कि वह आशीष को फुसलाकर घर के बाहर से उठा ले गया था। घर से करीब 2 किमी दूर सुनसान जगह पर ले जाकर उसने बच्चे की कैंची जैसे चाकू से गोदकर हत्या कर दी और लाश कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे के नीचे फेंक दी। उसने तब तक बच्चे के चाकू मारे जब तक उसकी जान नहीं चली गई।
उसने यह भी खुलासा किया है कि बच्चे आशीष ने उस पर घर से मोबाइल चोरी को आरोप लगाया था। मोबाइल आरोपी ने ही चुराया था, लेकिन करीब 15 दिन बाद उसने मोबाइल आशीष के घर में ही फेंक दिया था। इसके बाद भी आशीष के पिता कमल उसके घर में लड़ने चले आए। उन्होंने आरोपी के पिता से माफी भी मंगवाई।
आरोपी ने बताया है कि वह इसी बात से आहत था कि एक मोबाइल के लिए उसके पिता की सार्वजनिक रूप से बेइज्जती की गई थी। उस बच्चे की वजह से उसके पिता को माफी मांगनी पड़ी। इसलिए, उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
गुरुग्राम में बच्चे को मरते दम तक चाकू से गोदा:सीने-चेहरे पर 16 निशान
0 Comments