हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टूकलां में शुक्रवार शाम एक कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक घायल हो गया। पेड़ से टकराने के कारण कार पूरी तरह पिचक गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार को पेड़ से बाहर निकाल कर तीनों युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार भिवानी के गांव भिरान निवासी 22 वर्षीय सचिन, 22 वर्षीय अंकित और हिसार के कनोह निवासी 21 वर्षीय साहिल एक i20 कार में सवार होकर डीएमएलटी का प्रैक्टिकल पेपर देने के लिए सिरसा आए हुए थे। दोपहर बाद पेपर देकर के सिरसा से निकले और वापस भिवानी जा रहे थे। उनके साथ भट्टू के जांडवाला बागड़ निवासी एक अन्य दोस्त भी सवार हो गया। वे सिरसा से सीधे भिवानी जाने की बजाय भट्टू के लिए निकल पड़े।
दोस्त को गांव छोड़ कर तीनों वापस भट्टू आ रहे थे तो रेलवे ओवरब्रिज से पीछे ठुइयां रोड पर कुछ ही दूरी पर आगे गए थे कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार के परखच्चे उड़ गए। जिस कारण तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।
लोग मौके पर पहुंचे और कार से मुश्किल से तीनों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां सचिन और अंकित को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अभी उनके परिवार के आने का इंतजार किया जा रहा है।
कार पेड़ से टकराई, 2 छात्रों की मौत:सिरसा से पेपर देकर भिवानी लौट रहे थे; दोस्त को छोड़ने के लिए रास्ता बदला
0 Comments