news-details
बड़ी खबर

हरियाणा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक में घुसी:एक की मौत, 15 घायल; गोगामेड़ी से लौटते समय ड्राइवर को नींद की झपकी आई

Karni KHaryana :-

हरियाणा के कैथल में नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रोड साइड खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग राजस्थान में गोगामेड़ी पर माथा टेक कर लौट रहे थे।

मौके से गुजर रहे लोगों ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को निकालकर कैथल के सिविल अस्पताल भेजा। वहां से 2 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया। मृतक का आज कैथल अस्पताल में ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

news-details

घायलों के मुताबिक कुरूक्षेत्र के बोड़ा गांव से एक पिकअप में सवार होकर 16 श्रद्धालु 2 दिन पहले राजस्थान स्थित गोगामेड़ी गए थे। वहां से माथा टेकने के बाद वे बुधवार को वापस आ रहे थे। आज सुबह करीब 7 बजे कैथल में कलायत के पास अचानक ड्राइवर की आंख लग गई और गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई।

इसमें गुरमुख सिंह पुरी (46) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद सड़क से गुजर रहे अन्य यात्री मौके पर रुके और पुलिस को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर आई। साथ ही एम्बुलेंस भी बुलाई गई।

सभी घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शव को भी कैथल सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने एक्सीडेंट के बारे में मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी थी। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।

अस्पताल में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें 2 घायलों सुरेश कुमार और परमजीत पुरी की हालत ज्यादा गंभीर थी, इसलिए इन्हें चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया है।


वहीं, कुलदीप सिंह, मदन कुमार, देवीचंद, ईश्वर सिंह, शमशेर सिंह, करनैल सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरजंट सिंह, गणेश, रवि कुमार, रामचंद्र, पृथ्वी सिंह पुरी और गोविंद सिंह का उपचार किया गया। इनमें से कुछ के परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए हैं। वहीं, कुछ की छुट्टी कर दी गई है।

कलायत थाने के SHO जय भगवान ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सड़क पर अपना ट्रक खड़ा किए हुए था। उसके इंडिकेटर भी बंद थे, इसीलिए सुबह सवारी से भरी गाड़ी ट्रक में जा लगी और यह हादसा हुआ। परिजनों की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हरियाणा के करनाल में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो हवा में उछल गई और सर्विस लेन पार कर खेतों में जा गिरी। जिससे उसकी खिड़कियां जाम हो गईं। उन्हें कटर से काटना पड़ा। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार देर रात घरौंडा के कोहंड शनि मंदिर के पास हुआ।

हरियाणा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक में घुसी:एक की मौत, 15 घायल; गोगामेड़ी से लौटते समय ड्राइवर को नींद की झपकी आई

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments