मानव संरक्षण कल्याण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि मानव सेवा ही हमारा परम उद्देश्य है आज जब हमारे पड़ोसी राज्य पंजाब में बाढ़ के कारण जो आपदा आई है में परमपिता परमात्मा से विनती , प्रार्थना करूंगा की ऐसी स्थिति किसी के साथ भी ना हो क्योंकि आज हमने देखा है हंसते खेलते घरों के अंदर 4 से 5 फीट तक पानी भर गया और जहां देखो वहां पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है यहां तक की ना वहां पर सही ढंग से कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध है ना उनका खाने-पीने व भोजन करने का सामान उपलब्ध है हालांकि सरकार अपनी ओर से पूर्व जोर प्रयास कर रही है की जो नागरिक बाढ़ में फंसे हुए हैं उनकी हर संभव सहायता की जाएं परंतु सिर्फ सरकार के नुमाइंदे हर घर तक हर नागरिक तक नहीं जा सकती क्योंकि जो दर्द हम एक दूसरे का समझ सकते हैं
इसमें हम सब मिलकर अगर एक साथ एक आवाज में एकजुट होकर कार्य करेंगे तो पंजाब के एक-एक नागरिक तक हम अपनी सुविधा पहुंचा सकते हैं आने वाले समय में बाढ़ के कारण जो दिक्कतें आनी है जो बीमारी आनी है उनके लिए हमें अलर्ट रहना चाहिए और उनका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए इसी उद्देश्य से हमारे संगठन मानव संरक्षण कल्याण संगठन ने सभी के सहयोग से देश व प्रदेश वासियों के सहयोग से वहां पर हर गांव में मेडिकल सुविधा पहुंचने का निर्णय लिया है जिसमें हमारे संगठन के सभी कार्यकर्ता जी तोड मेहनत कर रहे हैं और उन फर्स्ट एड कीटों को स्वयं तैयार कर रहे हैं ताकि समय रहते हम उस आने वाली स्थिति के लिए तैयार हो जाए और कुछ हद तक उसका सामना करने की हिम्मत रख सके
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सतवीर ठाकुर ने बताया कि हम संगठन की ओर से 2500 फर्स्ट एड किट पंजाब के विभिन्न गांव में भेजती है और 1500 फर्स्ट एड किट कल शनिवार को यहां से टीम के विभिन्न मेंबर जाकर बाढ़ पीड़ित इलाके में वितरित करेंगे संगठन का लक्ष्य लगभग 10000 फर्स्ट एड किट तैयार करके उन हर एक गांव गांव तक पहुंचाने का जुम्मा लिया है जहां पर बाढ़ से प्रभावित पंजाब के मेरे भाई बंधु बैठे हैं हमने आमजन का सहयोग इन फर्स्ट एड मेडिकल किट के लिए लिया है और उम्मीद करुंगा की बाड़ ग्रस्त इलाके में बाढ़ के समाप्त होने के बाद जो बीमारी का आगमन होगा उसके लिए हम तैयार रहकर उन फर्स्ट एड कीटों का इस्तेमाल कर सके हमारी टीम जी तोड मेहनत कर रही है जिसमें महिला टीम युवा टीम सब अपने-अपने स्तर पर इस अभियान में जुटे हुए हैं
शहरी अध्यक्ष सुमित गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर परिहार सचिव भजनलाल गर्ग ने शहर के अंदर अपने हिसाब से इस मुहिम को अंत तक कामयाब करने में हर शहरी वासियों का सहयोग लिया है
और इस मुहिम का हिस्सा हर एक बच्चे बच्चे को बनाकर चलने का निर्णय लिया है उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम एक-एक बच्चे तक जाकर पंजाब में बाढ़ग्रस्त इलाकों में दवाइयां पहुंचने के लिए हमें जितने भी मेहनत करनी पड़े हम करेंगे और जरूरत पड़ी तो 10000 किट से ज्यादा भी हम आप सभी के सहयोग से वहां पर पहुंचने का कार्य करेंगे
महिला अध्यक्ष कमलेश सेनी व सचिव मंजू सोनी ने कहा कि हम पंजाब में बटग्रस्त इलाके के लिए जो मेडिकल फर्स्ट एड किट तैयार कर रहे हैं उसके लिए हमारे शहर के अंदर घर-घर में जाकर चाहें हमें मदद मांगनी पड़े तो भी हम मदद मांगेंगे
हम सब मिलकर पंजाब में उन स्थानों तक मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने का कष्ट करेंगे जहां तक जाना असंभव बना हुआ है क्योंकि कई जगह ऐसी है जहां पर पानी इतनी ज्यादा मात्रा भरा हुआ है कि इंसान का पहुंचना बहुत मुश्किल है मगर फिर भी हम हमारे संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर उन जगहों तक जाने की कोशिश करेंगे व वहां तक भी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कोशिश रहेगी हमारी
इस मौके पर संगठन के जिला सचिव ओपी परीक, मीडिया प्रभारी राकेश रॉयल, उपाध्यक्ष शंकर परिहार, जितेंद्र राजपुरोहित, अजीत यादव, डॉ बलराज, सुमित्रा सैनी, अश्वनी झोरड़, दिलीप प्रजापति, विनोद चलाना, सुनील सैनी, शिव कुमार पांडिया मौजूद रहे
मानव संरक्षण कल्याण संगठन ने पंजाब स्थित बाढ़ग्रस्त इलाकों में मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया
0 Comments