रोहतास : बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देने लगे हैं. ताजा मामला रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से अज्ञात लोगों की मदद से फरार हो गया.
गिरफ्तार आरोपी पुलिस पर हमला कर फरार : तिलौथू थाना के सब इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार ने अपने फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में मारपीट और छेड़खानी मामले में फरार चल रहे भदोखरा निवासी नंदकिशोर उपाध्याय को जगदेव चौक के पास देखा गया. सूचना मिलते ही दीवा गश्ती टीम को वहां भेजा गया.
पुलिस को देखते ही भागा आरोपी : वारंटी नंदकिशोर उपाध्याय पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस बल ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. तभी मौके पर पहुंचे 8-10 अज्ञात लोगों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की और पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे.
पुलिस का हथियार छीनने की भी हुई कोशिश : धक्का-मुक्की के दौरान भीड़ ने पुलिस का हथियार छीनने का प्रयास भी किया. इसी अफरा-तफरी में आरोपी नंदकिशोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. साथ ही अन्य अज्ञात लोग भी मौके से भाग निकले.
पुलिस की पकड़ से पहले भी भाग चुका है आरोपी : चर्चा यह भी है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. आरोपी इससे पहले भी एक बार पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है. अब फिर से उसके फरार हो जाने से पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं.
एसडीपीओ ने घटना से किया इनकार : इस पूरे मामले को लेकर जब एसडीपीओ-2 वंदना मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की. उन्होंने कहा कि न तो उन्हें और न ही थाने को इस तरह की कोई जानकारी है.
"इस तरह के किसी भी घटना की जानकारी नहीं है. न ही मेरी व SHO की जानकारी में ऐसा कोई मामला है.''- वंदना मिश्रा, एसडीपीओ-2
कहीं हाजत से तो नहीं भागा आरोपी? : स्थानीय लोगों में यह चर्चा भी हो रही है कि कहीं आरोपी थाने की हाजत से तो फरार नहीं हुआ. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह मौके से भागा या कहीं और से. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.
मामला दर्ज : फिलहाल पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. आरोपी और उसके सहयोगियों की पहचान के लिए भी छानबीन जारी है.
रोहतास में गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला, हथियार भी छीनने की हुई कोशिश
0 Comments