news-details
बड़ी खबर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सदन में संबोधन

Raman Deep Kharyana :-

विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के धैर्य की परीक्षा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी- मुख्यमंत्री


विपक्ष के इस प्रस्ताव का तथ्यों से भरा,बड़ा सटीक जवाब संसदीय कार्य मंत्री ने दिया


अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का एलान हमनें 18 अक्टूबर 2024 को पहली कैबिनेट के बाद किया


मैंने कहा था अपराधी या तो सुधर जाएं या हम सुधार देंगे


कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो यदि कानून तोड़ेगा तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा


प्रदेश में कैदियों की हैसियत नहीं ,कानून की हुकूमत है चलती


प्रदेश के प्रमुख अपराधों की संख्या में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है


विपक्ष के साथियों ने कानून व्यवस्था को लेकर उंगली उठाई


2014 से पहले नागरिक को FIR तक दर्ज कराने से रोका जाता है


हरियाणा की जनता का हरियाणा पुलिस पर आज भरोसा बढ़ा


2014 में जब हमारी सरकार बनी ,तब प्रदेश पर कन्या भ्रूण हत्या का कलंक लगा हुआ था


हमने सरकार बनाते ही इस कलंक को धोने का किया काम- मुख्यमंत्री


22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की


जिससे प्रदेश में लिंगानुपात 871 से बढ़कर 910 हुआ


वर्ष 2004 में प्रदेश में 386 बलात्कार की घटनाएं घटी


2014 में जब कांग्रेस ने सत्ता को छोड़ा, तब यह संख्या बढ़कर 1174 हो गई


कांग्रेस के 10 साल के शासन में यह बलात्कार की घटनाएं तीन गुना बढ़ी


अपने शासनकाल में कांग्रेस ने केवल एक महिला थाना खोला


प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं- मुख्यमंत्री


10 अप्रैल 2008 को पुलिस थाना रोहतक में पांच पुलिसकर्मियों ने एक महिला का थाने के अंदर ही किया बलात्कार


40 दिन वह महिला अपनी शिकायत लेकर दफ्तरों के दर-दर चक्कर काटती रही


उसकी व्यथा ना तो किसी पुलिस वाले ने सुनी और ना ही किसी MP या MLA ने सुनी


अखबारों में जब उसे महिला की व्यथा सुर्खियां बनने लगी तब 31 मई 2008 को FIR लिखी गई


इसके बावजूद सुनवाई न होने के कारण 9 जून 2009 को उसे महिला ने पंचकुला डीजीपी ऑफिस के सामने जहर पीकर की आत्महत्या


20 जुलाई 2013 को इस केस में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को बलात्कार की सजा सुनाई


यमुनानगर में एक नाबालिक लड़की की 20 सितंबर 2024 को बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई


हमारी पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार


15 मई 2025 को उस दोषी को फांसी की सजा भी सुनाई गई


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू किये


जिसके परिणाम स्वरुप बलात्कार के दोषी को फांसी की सजा का हुआ प्रावधान


हमारी सरकार ने अनेक आरोपियों को ऐसे कई केसों में सात आठ महीने के भीतर ही 20-20 साल के आजीवन कारावास की सजा दिलाने का किया काम


2012 में पूर्व मुख्यमंत्री के शहर रोहतक में अपना घर में रहने वाली छोटी-छोटी बच्चियों पर वहां की मैनेजर पुलिसकर्मियों को बुलाकर ज़ुल्म ढाये


कुछ बच्चियों ने दिल्ली जाकर नेशनल चाइल्ड राइट कमीशन को दी शिकायत


कमीशन ने संज्ञान लेते हुए 8 में 2012 को रोहतक भेजी टीम


टीम ने अपना घर अनाथ आश्रम में छापा मारकर 120 बच्चियों को बचाया


सभी बच्चियों ने दिए पुलिस और मैनेजर के खिलाफ बयान


इस छापे के एक हफ्ते बाद यह केस सीबीआई को सोपा गया


कांग्रेस के 10 साल के शासन में 1106 हत्याओं के केस दर्ज हुए जो हमारे 10 साल के शासन में संख्या घटकर 965 हुई


हरियाणा के हर नागरिक और उसकी संपत्ति की सुरक्षा हमारी सरकार की जिम्मेवारी 


उस जिम्मेदारी को पूरा करने में हम कभी पीछे नहीं हटेंगे


हरियाणा पुलिस ने हमारे कार्यकाल में 110 मुठभेड़ों में 13 जघन्य अपराधियों को मार गिराया


13 जुलाई 2024 से लेकर आज तक 5 कुख्यात गैंगस्टर को विदेशों से भी पकड़ कर लाए


मीडिया साथियों से अनुरोध के किसी भी प्रकार के सोशल नेटवर्क पर अपराधियों का महिमा मंडन करने से करें परहेज


अगर विपक्ष सहमत हो तो एक प्रस्ताव लाकर मीडिया मंचों को पुरजोर आग्रह कर सकते हैं कि वे अपराध महिमा मंडन खत्म करें


हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कर रही है गंभीरता से काम।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सदन में संबोधन

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

75 Comments

Leave Comments