अफसरों को दिया 6 महीने का समय, कहा- वाटर लॉगिंग से होती है इंटरनेशनल फजीहत
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में मानसून के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या पर प्रशासन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण शहर की इंटरनेशनल फजीहत हो रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित एक समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की बात कही।
इस बैठक में मानसून के दौरान जल निकासी के इंतजामों और नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई। राव इंद्रजीत ने कहा कि गुरुग्राम जैसे वैश्विक शहर में जलभराव की समस्या न केवल स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब है, बल्कि यह शहर की अंतरराष्ट्रीय छवि को भी धूमिल करती है।
गुरुग्राम में जलभराव पर भड़के मंत्री राव इंद्रजीत
0 Comments