हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल अब मनपसंद जगह पोस्टिंग ले सकेंगे। विभाग की ओर से ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव 28 अगस्त से 25 सितंबर तक चलेगा।
इस दौरान पोर्टल खुला रहेगा और ट्रांसफर चाहने वाले आवेदन कर सकेंगे। वे अधिकतम 10 जिलों के विकल्प दे सकेंगे।
यदि वे चाहें तो कम भी दर्ज कर सकते हैं। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से एसपी पलवल, नूंह, महेंद्रगढ़, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय गुरुग्राम व फरीदाबाद, पुलिस उपायुक्त पंचकूला को पत्र भेजा गया है। आवेदन करते वक्त बताना होगा कि आप किस यूनिट में तैनात हैं।
उनके खिलाफ कोई कार्यवाही तो लंबित नहीं है। जन्म तिथि, बेल्ट नंबर आदि भी दर्ज करना होगा। यदि कोई तथ्य गलत दर्ज भरे जाते हैं तो उसे ठीक भी कर सकेगा।
ड्राइव में एससीबी, सीआईडी, एसीबी, एचएसएनबी और मुख्यालय पर प्रतिनियुक्ति या अस्थाई ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल शामिल नहीं हो सकेंगे।
हालांकि प्रशिक्षण संस्थानों में अस्थाई ड्यूटी दे रहे पुरुष पुलिसकर्मी इस ट्रांसफर ड्राइव में भाग ले सकते हैं।
हरियाणा पुलिस विभाग 28 अगस्त से खोलेगा पोर्टल कांस्टेबलों को मनचाही जगह मिलेगा तबादला
0 Comments