प्रदेश सरकार ने की किसानों, मजदूरों व अन्य वर्गों के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह
Karni KHaryana :- युवाओं को योग्यता के आधार पर मिल रही सरकारी नौकरियां : रणजीत सिंह
ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए जल्द समाधान के निर्देश
ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को जिला के गांव मल्लेवाला, बुढाभाणा, किराड़कोट, नेजाडेला खुर्द का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। दौरे के दौरान के दौरान ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही उन्होंने अधिकारियों से निवारण के लिए दिशा निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर अनेकों योजनाएं लागू कर रही है। योजनाओं के सही क्रियान्वयन के चलते आज कमेरे वर्ग को सीधा लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सकारात्मक सोच के चलते गांवों में विकास कार्य चल रहे हैं। आज पात्र युवा बिना किसी पर्ची व खर्ची के सरकारी नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेदभाव से समान रूप प्रदेशभर में अंत्योदय के भाव से विकास कार्य करवा रही है। पात्र व्यक्तियों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, ऐसी योजनाएं बनाकर जरुरतमंदों का सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सभी वर्गों के कल्याण के लिए बिना किसी भेदभाव के दिन रात काम कर रहे है
प्रदेश सरकार ने की किसानों, मजदूरों व अन्य वर्गों के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह
0 Comments