news-details
बड़ी खबर

हरियाणा में स्कूल इंचार्ज को पीटा:छात्र को च्युइंग गम चबाने से रोका तो पिता-चाचा को बुला लाया; दूसरे स्टूडेंट्स चिल्लाते रहे- सर, भाग जाओ

Karni KHaryana :-

हरियाणा के करनाल में सरकारी स्कूल में छात्र के अभिभावकों ने स्कूल इंचार्ज की पिटाई कर दी। हमले में स्कूल इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए टीचर्स ने सोमवार को DEO कार्यालय में अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि स्कूल का माहौल असुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार, टीचर ने छात्र को च्युइंग गम चबाने से रोका तो वह भड़क गया और स्कूल से भाग गया। इसके बाद में परिजनों को स्कूल बुलाकर लाया। परिजनों ने टीचर पर कस्सी से हमला कर दिया।

टीचर की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 2 आरोपी हमला करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के समझाने पर टीचर स्कूल पहुंचे।

news-details

दरअसल, 13 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगला रोड़ान में संस्कृत टीचर पवन कुमार इंचार्ज थे। सामाजिक विज्ञान टीचर पूर्ण सिंह 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों का पेपर ले रहे थे।

इस दौरान सुनील नामक छात्र क्लास रूम में च्युइंग गम चबा रहा था। टीचर ने छात्र को डांटा तो वह क्लास रूम छोड़कर घर भाग गया। उसने अपने अभिभावकों को टीचर की डांट के बारे में बताया।

स्कूल हेड सुमित्रा शर्मा ने बताया कि छात्र के पिता बलवान और चाचा शेर खान बाइक से स्कूल पहुंचे और टीचर पूर्ण सिंह को क्लास रूम में ही थप्पड़ जड़ दिया। इससे बच्चे भी डर गए। टीचर मोनिका ने बताया कि जिस तरह से हमला हुआ है वह भयावह है और स्कूल में असुरक्षित माहौल बन गया है।

स्कूल इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि कुछ छात्र मेरे पास आए और बताया कि 2 लोग टीचर को पीट रहे हैं। जिसके बाद मैं अपने साथी शिक्षकों के साथ क्लास रूम में पहुंचा।

जहां बलवान और शेरखान ने मेरे साथ-साथ पूर्णा सिंह के साथ भी बदसलूकी की। हमने दोनों को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और डायल-112 पर कॉल की। ​​जिस कमरे में दोनों को रखा गया था, उसमें इको क्लब का सामान पड़ा था।

दोनों आरोपियों ने चाकू और अन्य औजारों की मदद से कमरे का दरवाजा खोला और कस्सी लेकर बाहर निकल आए। मैं बाहर खड़ा था। आते ही उन्होंने कस्सी से मुझ पर हमला कर दिया। कुर्सी से बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन एक डंडा मेरी नाक पर लगा और नाक की हड्डी टूट गई और मैं बेहोश हो गया।

स्कूल में सरेआम अपने ही टीचर पर हमला होता देख छात्र घबरा गए। स्कूल में अफरा तफरी और तनाव का माहौल बन गया। महिला टीचर और बच्चे बार-बार चिल्ला रहे थे, कि सर भाग जाओ, सर भाग जाओ। हमले के बाद इंचार्ज बेसुध हुए और हमलावर मौके से फरार हो गए।

हरियाणा में स्कूल इंचार्ज को पीटा:छात्र को च्युइंग गम चबाने से रोका तो पिता-चाचा को बुला लाया; दूसरे स्टूडेंट्स चिल्लाते रहे- सर, भाग जाओ

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments