इटानगर, चंडीगढ़, देहरादून, शिमला, जयपुर, दीमापुर CIA टीमें हरियाणा में कर रहीं संयुक्त छापेमारी – क्या सच में नकेल कसेगी जांच एजेंसियां या फिर होगा सब रफा-दफा?
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की नॉन-टीचिंग पदों पर हुई भर्ती में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद अब CIA ने बड़ा एक्शन लिया है। इटानगर, चंडीगढ़, देहरादून, शिमला, जयपुर और दीमापुर की CIA टीमों ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर राज्य के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी उन व्यक्तियों और गिरोहों के खिलाफ की जा रही है जो पैसे लेकर नौकरी दिलाने के इस घोटाले में शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया में फर्जी दस्तावेज़, सॉल्वर गैंग और अंदर के अधिकारियों की मिलीभगत के पुख़्ता सबूत सामने आए हैं।
अब बड़ा सवाल यह है –
क्या यह कार्रवाई केवल दिखावा है या वाकई इस घोटाले की जड़ तक पहुंचा जाएगा?
पिछले कई मामलों में देखा गया है कि जांच एजेंसियां शुरुआत में सक्रिय दिखती हैं लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है या पैसों के दम पर आरोपियों को बचा लिया जाता है।
जनता की निगाहें अब CIA की इस कार्रवाई पर टिकी हैं। अगर इस बार भी दोषी बच निकले, तो यह युवाओं के भविष्य के साथ किया गया सबसे बड़ा मज़ाक साबित होगा।
NVS नॉन-टीचिंग पोस्ट भर्ती घोटाले पर CIA का शिकंजा, हरियाणा में छापेमारी से मचा हड़कंप
0 Comments