घर पहुंची पुलिस की गाड़ी, बोले-अपराधी नहीं हूं, हाजिर होने को तैयार
भिवानी की मनीषा की मौत के मामले में न्याय की मांग कर रहे सोनीपत के हर्ष छिक्कारा पर भिवानी पुलिस ने 'भड़काऊ भाषण' देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर दी है। इसकी जानकारी खुद हर्ष छिक्कारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर दी।
छिक्कारा ने बताया कि उनके घर के सामने HR 26 नंबर की पुलिस की एक गाड़ी भी पहुंची थी, हालांकि उस वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा- "धन्यवाद सरकार आपका, न्याय मांगने वालों को आप इतना अच्छा इनाम देते हो।"
सेक्टर-23 सोनीपत निवासी छिक्कारा ने साफ किया कि वे पीड़ित और शोषित लोगों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। उनके मुताबिक, अगर किसी बहन के हक के लिए बोलना अपराध है, तो वे यह "अपराध" बार-बार करेंगे।
मनीषा केस में हर्ष छिक्कारा पर FIR:भिवानी में भड़काऊ भाषण दिया
0 Comments