सिरसा के तीन गांवों से चोरी की तीन घटनाएं सामने आई हैं। जहां एक गांव से ट्यूबवेल का स्टार्टर, दूसरे से इंजन और तीसरे गांव से बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कागदाना पुलिस चौकी में दी गई शिकायत में चाहरवाला निवासी संजय और मनोज ने बताया कि उनके खेत शक्कर मंदोरी रोड पर चाहरवाला माइनर नहर के पास है। इन खेतों में उन्होंने दो ट्यूबवेल लगा रखे हैं। इन पर डीजल इंजन रखे हुए थे। रात को दोनों ट्यूबवेलों से अज्ञात चोर इंजन चुरा कर ले गए।
नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस को दी गई शिकायत में विनोद कुमार निवासी गांव गुड़िया खेड़ा ने बताया कि उसके खेत में सौर ऊर्जा आधारित ट्यूबवेल लगा हुआ है। जिसका रात को अज्ञात चोर स्टार्टर चोरी कर कर ले गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने आसपास पता किया, लेकिन चोर व चोरी का कोई पता नहीं लगा।
चौपटा थाना पुलिस को संदीप निवासी रंधावा ने दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बाइक गली में गेट के सामने खड़ी की थी। घर के अंदर चला गया, जब घर से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिरसा में खेत और गांव से तीन चोरियां:ट्यूबवेल स्टार्टर, इंजन और बाइक ले गए चोर; रात में घर गए थे किसान
0 Comments