हिसार जिले के नारनौंद कस्बे के पेटवाड़ गांव में मंगलवार को किसान नेता जितेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद की कनपटी पर गोली मार ली। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक के बेटे अमित के बयान दर्ज कर किसान की मौत के लिए उसकी पत्नी मीना निवासी भगाना, उसकी सास सरोज, साले नवनीत व राजेंद्र, ससुर राममेहर, जसबीर पहलवान, पूर्व सरपंच राज सिंह निवासी गगनखेड़ी व सत्यवान निवासी थुराना को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की गहनता से जांच कर रही है। बयान में मृतक के बेटे अमित ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह शादीशुदा है और उसकी छोटी बहन अविवाहित है। मेरी शादी भगाना निवासी राममेहर की बेटी मीना से 2021 में हुई थी।
शादी के बाद से ही मेरी पत्नी मीना मुझे व मेरे परिजनों को लगातार परेशान कर रही थी। इस संबंध में हमारी कई बार पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन उसने अपनी हरकतें बंद नहीं की, जिसके संबंध में हमने नारनौंद व हांसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मृतक के बेटे अमित ने बताया कि भगाना निवासी मीना, सरोज, नवनीत, राजेंद्र, राममेहर, जसबीर पहलवान, गगनखेड़ी निवासी पूर्व सरपंच राज सिंह और थुराना निवासी सत्यवान शादी के बाद से ही उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे थे।
सोमवार को उसकी पत्नी मीना सुबह करीब 10 बजे अचानक उनके घर आई और गेट के साथ लगते कमरे में बैठ गई। जब उसका पिता जितेंद्र घर पहुंचा तो मीना ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उसके पिता की तबीयत भी खराब हो गई।
हिसार में किसान नेता ने खुद को मारी गोली:बेटा बोला- मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, पंचायत बुलाई फिर भी हरकतें बंद नहीं हुईं
0 Comments