पलवल एसपी चंद्र मोहन की विभागीय जांच के बाद बड़ी कार्रवाई
पलवल
हरियाणा में बदमाश ही नहीं पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार किए जा रहे हैं। दरअसल, हरियाणा के पलवल में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी एक युवक के साथ क्रूरता करने के आरोप में हुई है। बताया जाता है कि, इंस्पेक्टर राधेश्याम ने ठगी के केस में इस युवक को हिरासत में लिया था।
आरोप है कि हिरासत में लेने के बाद युवक को मिर्ची का घोल पिलाया। साथ ही यही घोल इंजेक्शन में भरकर उसके प्राइवेट पार्ट में डाला गया। युवक ने इसकी शिकायत पलवल एसपी से की थी और अपनी आपबीती बताई थी। जहां छानबीन के बाद इंस्पेक्टर राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद की आगामी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार; युवक को मिर्ची का घोल पिलाकर और गूदा में डालकर क्रूरता करने का आरोप
0 Comments